सबसे छोटे देश

दुनिया में कुछ देश इतने छोटे हैं कि इनका क्षेत्रफल किसी गांव या मोहल्ले से भी कम है. आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे छोटे देशों के बारे में बताएंगे.

वेटिकन सिटी

इटली की राजधानी रोम के बीचों-बीच स्थित वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. यह देश केवल आकार में ही नहीं, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बेहद खास है.

मोनाको

मोनाको फ्रांस की सीमा से सटा हुआ है और मात्र 2.02 वर्ग किमी में फैला है. ये छोटा सा देश अपने लक्जरी कैसिनो, यॉट कल्चर और फॉर्मूला 1 ग्रैंड प्रिक्स रेस के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

तुवालू

केवल 26 वर्ग किमी में फैला तुवालू प्रशांत महासागर के बीचों-बीच एक छोटा द्वीप देश है.

सैन मैरिनो

पूरी तरह इटली से घिरे सैन मैरिनो का क्षेत्रफल 61 वर्ग किमी है. इसकी आबादी लगभग 33,000 है और इसे यूरोप का सबसे प्राचीन गणराज्य माना जाता है.