काजू फेनी की खासियत

फेनी एक देसी गोवानी शराब है, जिसमें काजू फेनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

कैसे बनती है फेनी?

फेनी को काजू या नारियल से बनाया जाता है. दोनों का स्वाद अलग और खास होता है.

कीमत कितनी है?

गोवा में फेनी की कीमत ₹450 से ₹1600 तक होती है, जबकि प्रीमियम ब्रांड इससे ज्यादा महंगे होते हैं.

कब पी जाती है?

फेनी गोवा में त्योहारों, पार्टियों और खास मौकों पर पी जाती है, यह परंपरा का हिस्सा है.

क्यों है इतनी फेमस?

काजू फेनी का अनोखा स्वाद और गोवा की संस्कृति से जुड़ाव इसे खास बनाता है.