आंख फड़कना

आंख फड़कना एक आम शारीरिक प्रक्रिया है, लेकिन भारतीय परंपरा और समुद्र शास्त्र में इसे शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है.

दाईं आंख फड़के तो क्या हो सकता है?

दाईं आंख फड़कना कई बार मानसिक तनाव या किसी बहस का संकेत हो सकता है. ये इस ओर इशारा कर सकता है कि निकट भविष्य में किसी से कहासुनी या टकराव हो सकता है.

रुक सकते हैं जरूरी काम

यदि महिला की दाईं आंख अचानक फड़कने लगे, तो ये कार्यों में रुकावट आने का संकेत भी माना जाता है.

मानसिक दबाव और तकरार की आशंका

इस तरह की स्थिति में ऑफिस में दबाव महसूस होना, बॉस या सहकर्मियों के साथ बहस होने की संभावना रहती है.

बाईं आंख फड़कना दे सकता है शुभ संकेत

जब महिला की बाईं आंख फड़कती है, तो इसे भाग्य के साथ जुड़ा हुआ माना जाता है.

घर में दस्तक दे सकती हैं खुशियां

यदि विवाहित महिला की बाईं आंख फड़के, तो इसे संतान सुख, पारिवारिक प्रसन्नता या शुभ समाचार का संकेत माना जाता है.

इन उपायों से दूर करें नेगेटिविटी

अगर बार-बार आंख फड़कती है और मन बेचैन हो रहा है, तो घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं..

ध्यान दें, ये केवल मान्यता है

ये सारी जानकारी धार्मिक विश्वासों और लोक मान्यताओं पर आधारित है. किसी भी संकेत को अंतिम सत्य मानने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह जरूर लें.