सावित्री व्रत का मतलब
सावित्री व्रत पति की लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है, इस दिन मेहंदी लगाना शुभ होता है.
पारंपरिक डिजाइंस
इस मेहंदी में सावित्री माता, सूर्य और पवित्र पेड़ के खास डिजाइन होते हैं.
माडर्न स्टाइल
फूल और ज्यामितीय पैटर्न भी खूब पसंद किए जाते हैं.
हाथ और पैर दोनों के लिए
सावित्री मेहंदी सिर्फ हाथों तक नहीं, पैरों पर भी खूबसूरती बढ़ाती है.
सरल डिजाइंस
अगर वक्त कम हो तो छोटे और सिंपल पैटर्न भी बढ़िया लगते हैं.
मेहंदी के फायदे
हाथ सुंदर होते हैं और त्वचा को ठंडक मिलती है, जो व्रत के लिए अच्छा है.