बकरीद पर मेहंदी

मेहंदी बकरीद पर महिलाओं के खास श्रृंगार का हिस्सा होती है, लेकिन कई बार इसका रंग हल्का रह जाता है. जानिए मेहंदी को गहरा करने के 5 आसान तरीके.

नींबू-चीनी का घोल

मेहंदी सूखने के बाद नींबू और चीनी का मिश्रण लगाने से रंग गहरा होता है.

लौंग की भाप

तवे पर लौंग गर्म करके हाथों को उसकी भाप दिखाएं, रंग लंबे समय तक टिकेगा.

चायपत्ती का पानी

मेहंदी बनाते वक्त उसमें छनी हुई चायपत्ती का पानी मिलाएं, रंग और निखरेगा.

मेहंदी देर तक रखें

कम से कम 6-8 घंटे तक मेहंदी लगी रहने दें, रातभर रखना सबसे बेहतर.

विक्स लगाएं

मेहंदी हटाने के बाद विक्स लगाएं, रंग जल्दी और गहरा चढ़ेगा.