अप्लाई करने का तरीका
जब भी आप किसी नई नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो आपका रिज्यूमे ही आपकी पहली छाप छोड़ता है.
करियर की पूरी झलक दिखाता है रिज्यूमे
रिज्यूमे आपके प्रोफेशनल सफर की कहानी बयान करता है. ताकी आपकी प्रोफाइल का सटीक अंदाजा मिल जाए.
इंटरव्यू की चाबी है एक दमदार सीवी
अधिकतर कंपनियां रिज्यूमे के आधार पर ही इंटरव्यू और टेस्ट के लिए कैंडिडेट का चयन करती हैं. यानि अगर आपने इसे सही ढंग से तैयार किया है, तो आपका पहला कदम सफल हो जाता है.
सीवी में जरूर शामिल करें ये तीन एडवांस स्किल्स
अगर आप चाहते हैं कि आपका रिज्यूमे भीड़ से अलग दिखे और जॉब ऑफर की भरमार हो, तो ये तीन स्किल्स जरूर जोड़ें:
डिजिटल लिटरेसी
आज के डिजिटल युग में सिर्फ बेसिक टेक जानकारी काफी नहीं है. क्लाउड सिस्टम, ऑटोमेशन टूल्स, डेटा डैशबोर्ड और नए सॉफ्टवेयर सीखने की क्षमता को भी अपने रिज्यूमे में हाईलाइट करें.
टाइम मैनेजमेंट
किसी भी जॉब में समय का प्रबंधन एक अहम स्किल मानी जाती है. प्रोजेक्ट्स को डेडलाइन से पहले पूरा करना और काम को प्राथमिकता के आधार पर करना आपको बाकी उम्मीदवारों से अलग खड़ा करता है.