बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी हर महिला की अलमारी की शान होती है, लेकिन बाजार में नकली भी खूब बिकती हैं.
छूकर पहचानें:
असली बनारसी साड़ी को हाथ से छूने पर गर्माहट महसूस होती है, नकली साड़ी ठंडी और सख्त लगती है.
चमक से पहचान:
असली साड़ी की रंगत और चमक रोशनी में बदलती है, जबकि नकली साड़ी में रंग समान रहता है.
आग से टेस्ट:
साड़ी का छोटा टुकड़ा जलाएं असली साड़ी राख में मसलने पर नरम होती है, नकली में कंकड़ जैसा महसूस होता है.
जरी वर्क जांचें:
असली बनारसी में जरी फाइनिशिंग के साथ काम किया होता है, नकली में धागे और रेशे साफ दिखते हैं.
अंगूठे वाली ट्रिक:
गूठा साड़ी पर लगाएं असली साड़ी पारदर्शी और जरी साफ दिखेगी, नकली में गंदगी या अधूरा काम लगेगा.
कपड़े की बनावट:
असली बनारसी साड़ी का कपड़ा मुलायम और हल्का होता है, नकली साड़ी भारी और कड़क लगती है.
साड़ी का प्रमाण पत्र:
ब्रांडेड या प्रतिष्ठित दुकानों से खरीदी गई साड़ी के साथ प्रमाण पत्र मिलता है, जो असली होने की गारंटी देता है.