बाथरूम की गंदी टाइल्स कैसे साफ करें
अगर बाथरूम की टाइल्स सफेद रंग की हों, तो वे जल्दी पीली पड़ जाती हैं और उन पर गंदगी साफ दिखने लगती है. इसके अलावा, इन पर फिसलन भी हो जाती है.
क्लीनर का चुनाव
आजकल टाइल्स साफ करने के लिए कई तरह के टॉयलेट क्लीनर मिलते हैं, लेकिन घर में मौजूद कुछ चीजें भी इन्हें चमकाने के लिए काफी असरदार साबित होती हैं.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार करें. फिर इसमें नींबू का रस मिला दें.
टाइल्स पर लगाना
इस तैयार घोल को बाथरूम की टाइल्स या फर्श पर डालकर अच्छी तरह फैला दें और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
ब्रश से रगड़ें
इसके बाद स्क्रबर या ब्रश की मदद से टाइल्स को रगड़कर साफ कर लें.
आला से सफाई
सफेद कपड़े धोने में इस्तेमाल होने वाला आला (वॉशिंग एजेंट) भी टाइल्स की सफाई के लिए कारगर है.