क्या सच उड़ने वाले सांप होते हैं?
जंगलों में कुछ खास प्रजातियों के सांप पेड़ से पेड़ तक ग्लाइड करते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह सकता है.
ग्लाइड करने की क्षमता
उड़ने वाले सांप असल में हवा में उड़ते नहीं बल्कि छलांग लगाकर ग्लाइड करते हैं, अपने शरीर को चपटा कर पैराशूट की तरह फैलाते हैं.
प्रजातियां और क्षेत्र
वैज्ञानिकों के अनुसार ये सांप Chrysopelea जीनस से आते हैं और मुख्य रूप से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी एशिया के जंगलों में पाए जाते हैं.
भारत में उपस्थिति
भारत, श्रीलंका, थाइलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर में इनका आसानी से देखा जाना संभव है.
शरीर की संरचना
ये अपने शरीर को हवा में एस के आकार में मोड़ते हैं, जिसे वैज्ञानिक Unadulation कहते हैं, जिससे ग्लाइडिंग आसान होती है.
गोल्डन ट्री स्नेक
भारत और श्रीलंका में मिलने वाला गोल्डन ट्री स्नेक सुनहरे रंग का होता है और इसकी लंबाई लगभग 100 सेंटीमीटर तक होती है.
अन्य प्रजातियां
पैराडाइज ट्री स्नेक और ट्विन-बार्ड ट्री स्नेक भी ग्लाइडिंग करने वाली प्रमुख प्रजातियों में आते हैं.
जहरीलेपन और आहार
अधिकांश उड़ने वाले सांप हल्के जहरीले होते हैं और इंसानों के लिए खतरनाक नहीं, ये मुख्य रूप से कीड़े, छोटे पक्षी, चमगादड़ और छिपकलियों का शिकार करते हैं.