ब्लश

गालों को रोज़ी पिंक या रेड लुक देने के लिए ब्लश मेकअप का अहम हिस्सा है, जो चेहरे को ताजगी और चमक देता है.

लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें

ब्लश की जगह लिपस्टिक लगाने से परफेक्ट लुक नहीं मिलता और स्किन बर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

स्किन एलर्जी

ज्यादा ब्लश लगाने से त्वचा पर जलन, खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

ड्राई स्किन की समस्या

ब्लश के अधिक इस्तेमाल से गाल ड्राई हो जाते हैं और मेकअप के बाद भी त्वचा रूखी दिखती है.

एक्ने और ब्लैकहेड्स

कम गुणवत्ता वाले ब्लश से एक्ने, धब्बे और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ सकती है.

पोर्स ब्लॉकेज

अधिक ब्लश लगाने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.

सही क्वालिटी का ब्लश

हमेशा अच्छी क्वालिटी और भरोसेमंद ब्रांड का ब्लश ही इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा सुरक्षित रहे.

हल्के हाथ से लगाएं

ब्लश को हल्के हाथ से लगाएं और जरूरत से ज्यादा न लगाएं, जिससे त्वचा पर नकारात्मक असर नहीं पड़े.