त्वचा के पोर्स बंद कर सकती है

खासकर तैलीय त्वचा वालों में मलाई के इस्तेमाल से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे बढ़ सकते हैं.

एलर्जी और जलन

जिन लोगों को डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती है, उन्हें मलाई से त्वचा पर जलन या रैश हो सकता है.

त्वचा भारी और चिपचिपी हो सकती है

मलाई का ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को भारीपन और चिपचिपापन दे सकता है, जिससे असहजता होती है.

संक्रमण का जोखिम

अगर त्वचा पर कोई घाव या जलन है तो मलाई लगाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

लालिमा और छीलन

मलाई में मौजूद लैक्टिक एसिड कुछ लोगों की त्वचा पर लालिमा या छीलन पैदा कर सकता है.

फंगल संक्रमण

अस्वच्छ या पुरानी मलाई का उपयोग त्वचा पर फंगल इंफेक्शन बढ़ा सकता है, इसलिए साफ-सफाई जरूरी है.

समझदारी से इस्तेमाल

मलाई का उपयोग सीमित मात्रा में और सही तरीके से करना चाहिए, बिना विशेषज्ञ की सलाह के इसे अधिक न लगाएं.

Disclaimer:

हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए मलाई लगाने से पहले अपनी त्वचा की प्रकृति को समझना जरूरी है.