त्वचा पर गुलाबजल का असर

कुछ लोगों की त्वचा गुलाब जल के प्रति संवेदनशील हो सकती है. ऐसे मामलों में इसके इस्तेमाल से खुजली, जलन या एलर्जी जैसी परेशानी हो सकती है.

ज्यादा उपयोग से ड्राईनेस

गुलाब जल का अत्यधिक प्रयोग त्वचा की नैचुरल नमी को कम कर देता है. लगातार ओवरयूज से त्वचा खिंची-खिंची और रूखी महसूस होने लगती है.

मिलावटी गुलाब जल का खतरा

आजकल बाजार में मिलने वाला गुलाब जल अक्सर मिलावटी होता है. ऐसे प्रोडक्ट्स स्किन को फायदा पहुंचाने के बजाय और भी समस्याएं पैदा कर सकते हैं.

इंफेक्शन की आशंका

अगर आपकी त्वचा पर कट या घाव है तो गुलाब जल लगाने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए इसे हमेशा स्वस्थ त्वचा पर ही लगाना चाहिए.

आंखों के पास इस्तेमाल से बचें

गुलाब जल आंखों के आसपास लगाने पर जलन, लालिमा या पानी आने जैसी समस्या पैदा कर सकता है. इसलिए इसे आंखों से दूर ही रखें.

सही तरीका

गुलाब जल को टोनर की तरह दिन में दो बार इस्तेमाल करना सबसे बेहतर माना जाता है. इससे त्वचा तरोताजा और हेल्दी रहती है.