सर्दियों में मनी प्लांट पीला हो रहा है? आजमाएं ये टिप्स

मनी प्लांट सिर्फ सजावट का पौधा नहीं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी और एयर प्यूरिफायर भी है. सर्दियों में इसे स्वस्थ रखने के लिए जरूरी हैं सही तापमान, पानी और पोषण.

सही जगह चुनें

सर्दियों में मनी प्लांट को ठंडी हवा से दूर, हल्की धूप वाली जगह पर रखें. हीटर या गीजर के पास रखने से पत्तियां जल सकती हैं.

पानी देने का सही तरीका

पानी जरूरत से ज्यादा न दें. मिट्टी की ऊपरी 1 इंच सूखने के बाद ही पानी डालें. इससे जड़ें सड़ने से बचेंगी और पत्तियां पीली नहीं होंगी.

पानी में रखे पौधे का ध्यान

अगर पौधा पानी में है, तो हर 5–7 दिन पानी बदलें. यह सड़न और काई जमने से बचाता है और पौधे को स्वस्थ बनाए रखता है.

पोषण और खाद

सर्दियों में भारी खाद न दें. महीने में 1 बार तरल खाद जैसे वर्मीवॉश या किचन वेस्ट का पानी दें. यह नई कोपलें तेजी से उगने में मदद करता है.

प्राकृतिक खाद का उपयोग

आलू या केले के छिलकों का पानी मनी प्लांट में डालें. यह पौधे को पोषण देता है और स्वस्थ ग्रोथ सुनिश्चित करता है.

पत्तियों की सफाई

धूल जमने से पत्तियां फीकी पड़ जाती हैं. हफ्ते में 1 बार गुनगुने पानी में भिगोई कॉटन से पत्तियों की सफाई करें, ताकि पौधा चमकदार दिखे.

सूखी और पीली पत्तियों को हटाएं

सूखी या पीली पत्तियां तुरंत काट दें. इससे पौधे में नई ग्रोथ तेज़ी से होती है और हरा-भरा लुक बना रहता है.