लंगड़ा आम
लंगड़ा आम का नाम सुनते ही लोग चौंकते हैं, इसका स्वाद जितना खास है, नाम उतना ही अनोखा.
कहा पाया गया था?
लंगड़ा आम का कनेक्शन वाराणसी से जुड़ा माना जाता है, जहां एक विकलांग शख्स के आंगन में इसका पेड़ था.
अलग स्वाद
उस आम का स्वाद और खुशबू बेहद अलग थी, लोगों ने चखते ही इसे खास मान लिया.
कैसे मिली पहचान
कहते हैं, उसी शख्स की पहचान पर इसका नाम पड़ा – "लंगड़ा आम".
हरा छिल्का
इस कहानी का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन लोककथाओं में ये काफी चर्चित है. इस आम का छिलका हरा और पतला होता है, पकने के बाद भी रंग नहीं बदलता.
कहा पसंद किया जाता है?
यह आम उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में उगता है, लेकिन यूपी-बिहार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.