सड़कों की शुरुआत
मानव सभ्यता के विकास में सड़कों की भूमिका बेहद अहम रही है. कभी ये व्यापार का माध्यम बनीं, तो कभी शहरों को जोड़ने का जरिया.
दुनिया की पहली सड़क कहां बनी थी?
इतिहास में दर्ज दुनिया की सबसे पहली सड़क मिस्र में बनाई गई थी, जो प्राचीन ओल्ड किंगडम (2649–2130 ईसा पूर्व) काल की है.
किस इलाके में बनी थी यह सड़क?
यह ऐतिहासिक सड़क रेगिस्तान में बनाई गई थी, जहां तापमान और मौसम की कठोरता एक बड़ी चुनौती रही होगी.
किस सामग्री से बनाई गई थी सड़क?
इस प्राचीन सड़क को पत्थरों और लकड़ी की मदद से तैयार किया गया था, जो उस समय के इंजीनियरिंग कौशल को दर्शाता है.
यह सड़क आज के किस देश में है?
दुनिया की यह पहली सड़क मिस्र के फैयूम क्षेत्र में स्थित है.
क्या था इस सड़क का नाम?
इसका नाम लेक मोएरिस क्वारी रोड है और यह नाम आज भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स में दर्ज है.