ज्योति मल्होत्रा ने किया हैं, इन देशों का दौरा
हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई इस यूट्यूबर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है.
ज्योति मल्होत्रा सिर्फ पाकिस्तान नहीं, बल्कि कई अन्य देशों में भी घूमने गई थीं.
उन्होंने थाईलैंड और इंडोनेशिया के बैंकॉक और बाली के अलावा भी कई विदेशी जगहों की यात्रा की है.
भारत के पड़ोसी देशों चीन और बांग्लादेश का भी उनका दौरा हो चुका है.
33 वर्षीय ट्रैवल व्लॉगर ने दुबई, नेपाल और भूटान की यात्रा भी की है.
ज्योति एक विलासिता भरी जिंदगी बिताती हैं और उन्हें देश-विदेश की महंगी बसों और ट्रेनों में सफर करना पसंद था.
ट्रैवल के दौरान वे लक्जरी होटलों में ठहरती थीं, इसलिए उनकी बैंकिंग जानकारी भी जांच के दायरे में है.
विदेश में अपनी यात्राओं के दौरान, ज्योति मल्होत्रा ने कई वीआईपी हस्तियों से भी मुलाकात की है.