धरती पर कहां सबसे पहले होता है सूर्योदय?

अक्सर लोग मानते हैं कि जापान ‘उगते सूरज का देश है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है. सच में, सबसे पहले सूरज जापान में नहीं उगता.

इस देश में निकलता है सूरज

भले ही जापान को 'लैंड ऑफ द राइजिंग सन' कहा जाता हो, लेकिन खगोलशास्त्रीय रूप से सबसे पहले सूरज किरिबाती नामक देश में नजर आता है.

किरिबाती: सूरज की पहली किरण का देश

प्रशांत महासागर में स्थित किरिबाती नामक देश सूर्योदय की शुरुआत करता है. ये देश भौगोलिक रूप से इस तरह स्थित है कि यहां सूर्य सबसे पहले उगता है.

कैरोलीन द्वीप

किरिबाती के कैरोलीन आइलैंड्स वो खास स्थान हैं, जहां हर दिन धरती पर पहली बार सूरज की किरणें पहुंचती हैं.

क्यों है किरिबाती में पहला टाइमजोन?

इस द्वीप समूह की स्थिति ऐसी है कि यहां दुनिया का सबसे पहला टाइमजोन पड़ता है. इसका मतलब ये है कि दिन सबसे पहले यहीं शुरू होता है.

सूर्योदय का समय क्यों अलग-अलग होता है?

क्योंकि धरती गोल है, इस वजह से अलग-अलग हिस्सों में सूरज अलग-अलग समय पर नजर आता है.

भारत में कहां उगता है सबसे पहले सूरज?

भारत में सबसे पहला सूरज अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में दिखाई देता है. पहाड़ियों के बीच बसा ये स्थान सूर्योदय का बेहद खूबसूरत दृश्य पेश करता है.