प्राकृतिक तेल की कमी

रोज़ाना शैंपू करने से स्कैल्प से नैचुरल ऑयल कम हो जाता है, जिससे बाल रूखे और बेजान नज़र आते हैं.

बाल जल्दी खराब होते हैं

हर दिन शैंपू करने से बालों की क्वालिटी गिरने लगती है और वे आसानी से टूटने लगते हैं.

खुजली और डैंड्रफ की समस्या

अधिक शैंपू करने से स्कैल्प में सूखापन बढ़ता है जिससे खुजली और डैंड्रफ की परेशानी हो सकती है.

बालों का रंग फीका पड़ता है

शैंपू में मौजूद सल्फेट्स बालों के रंग को हल्का या सफेद कर सकते हैं, खासकर कलर किए बालों में.

दोमुंहे बालों की आशंका

रोज़ाना शैंपू करने से बालों की नमी खत्म हो जाती है, जिससे स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बाल होने लगते हैं.

ज़रूरत से ज़्यादा सफाई

हर रोज शैंपू से स्कैल्प की सेहत बिगड़ सकती है, जिससे बाल जल्दी ऑयली या डल दिखने लगते हैं.

माइल्ड या ड्राई शैंपू

अगर आपके बाल ऑयली हैं तो रोज़ाना के बजाय माइल्ड या ड्राई शैंपू का प्रयोग करें, जिससे नुकसान कम होगा.

घरेलू उपाय अपनाएं

मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और दही का हेयर पैक बालों को पोषण देता है और dryness व डैंड्रफ से राहत दिलाता है.