बार-बार बाल बांधने से होते हैं ये नुकसान!
क्या आप भी दिनभर बालों को बांधकर रखती हैं ताकि वे संभले रहें? यह आदत स्कैल्प के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकती है.
बालों का टूटना
बहुत टाइट पोनीटेल या जुड़ा बनाने से बालों की जड़ों पर लगातार खिंचाव पड़ता है, जिससे वे कमजोर होने लगते हैं.
स्ट्रैंड्स टूटने की समस्या
रबर बैंड के पास बालों की स्ट्रैंड्स आसानी से टूट जाती हैं. खासकर गीले बालों को कसकर बांधने से टूटने की संभावना और बढ़ जाती है.
बाल झड़ने की समस्या
लंबे समय तक बाल कसकर बांधने से रूट्स पर दबाव पड़ता है, जिससे बाल झड़ने और पतले होने लगते हैं.
सिरदर्द और असहजता
लगातार टाइट हेयरस्टाइल रखने से सिर में दर्द, झनझनाहट या भारीपन महसूस हो सकता है.
ब्लड सर्कुलेशन पर असर
टाइट हेयरस्टाइल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है, जिससे बालों की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है.
स्कैल्प में ऑयल जमा होना
बाल कसकर बांधने से तेल और पसीना फंस जाता है, जिससे स्कैल्प सांस नहीं ले पाता.
डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन
बंद स्कैल्प में नमी और गंदगी जमा होने से डैंड्रफ और फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.