बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे
प्याज के रस में मौजूद विटामिन्स और सल्फर बालों की लंबाई बढ़ाने में मदद करते हैं.
बालों में चमक लाएं
प्याज का रस रूखे और बेजान बालों में प्राकृतिक शाइन और चमक वापस लाता है.
नए बाल उगाएं
गंजापन या पतले बाल वाले लोग प्याज का रस लगाकर नए बाल उगाने में सहायता पा सकते हैं.
डैंड्रफ और खुजली से बचाव
प्याज का रस स्कैल्प को साफ रखता है और डैंड्रफ व खुजली की समस्या को कम करता है.
बालों का झड़ना कम करें
याज के रस में विटामिन ई और सी होने के कारण यह बालों के टूटने और झड़ने को नियंत्रित करता है.
सभी के लिए सुरक्षित
पुरुष और महिलाएं दोनों प्याज के रस का उपयोग कर सकते हैं, यह सभी बालों के प्रकार के लिए फायदेमंद है.
लगाने का तरीका
प्याज को पीसकर उसका रस निकालें और बालों की जड़ों और टिप्स पर लगाएं.
धोने का तरीका
1 घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें, जिससे प्याज की गंध भी चली जाएगी.