बालों का झड़ना

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, रुखे हैं या धीमी ग्रोथ वाले हैं, तो प्याज का रस उनका नेचुरल टॉनिक बन सकता है.

प्याज का रस

इसके इस्तेमाल से बालों की जड़ें मजबूत होती है, नए बालों की ग्रोथ होती है और चमक बढ़ाती है.

पोषण

प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को पोषण देता है और नई कोशिकाओं के विकास में मदद करता है.

नेचुरल चमक

प्याज का रस बालों के रुखेपन को दूर करता है और उनमें नेचुरल चमक लाता है, जिससे बाल मुलायम और स्मूद दिखते हैं.

डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन

प्याज का रस एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को खत्म करता है.

टूटने-झड़ने की समस्या

प्याज में मौजूद विटामिन E और C बालों की जड़ों को मज़बूत बनाते हैं और टूटने-झड़ने की समस्या को नियंत्रित करते हैं.

ब्लड सर्कुलेशन

प्याज का रस सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे स्कैल्प स्वस्थ रहता है और बालों की ग्रोथ तेज होती है.

कैसे लगाएं

बस प्याज को पीसकर उसका रस निकालें और जड़ों से सिरे तक लगाएं. यह हर बाल के स्ट्रैंड को नेचुरल पोषण देता है.

कैसे धोएं

रस लगाने के 1 घंटे बाद हल्के शैंपू से बाल धो लें. इससे प्याज की बदबू चली जाएगी और बाल ताजगी से भर जाएंगे.