ऑरेंज कैप
गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन पास फिलहाल ऑरेंज कैप है.
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने 15 मैचों में कुल 759 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव
दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए हैं.
विराट कोहली
तीसरे नंबर में आरसीबी के विराट कोहली हैं, जिन्होंने 657 रन बनाए.
शुभमन गिल
चौथें नबर पर गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 650 रन बनाए.
मिचेल मार्श
पाचवें नबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श हैं जिन्होने 627 रन बनाए.