पाक आर्मी का हाल

पाकिस्तान की आर्मी में 13.11 लाख जवान, वहीं पाक नौसेना में 1.24 लाख और वायु सेना में 78 हजार सैनिक हैं.

पहले थी रोक

पहले पाकिस्तान की सेना में हिंदुओं की भर्ती पर रोक थी. साल 2000 में नियम बदला और सेना में हिंदुओं की भर्ती की जाने लगी.

मुश्लिम देश

पाकिस्तान एक मुश्लिम देश हैं, यही वजह है कि यहां की आर्मी में मुस्लिम सैनिकों की ही तादात ज्यादा है.

हिंदू सैनिक

भारत और पाकिस्तान के हालिया तनाव के बीच सवाल उठता है कि पाकिस्तान की सेना में आखिर कितने हिंदू हैं.

कितने हिंदू सैनिक ?

रिपोट्स का दावा है कि पाकिस्तान की सेना में अभी तक सिर्फ 200 ही हिंदू सैनिक हैं.

कितने लड़ाकू विमान?

पाकिस्तान सेना के पास वर्तमान में कुल 1399 विमान हैं. इसमें 90 अटैक पाइप, 328 फाइटर जेट और 64 ट्रासपोर्ट विमान हैं.