रोजाना का सफर

हर दिन करोड़ों यात्री ट्रेन से अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं.

एसी कोच की खास पोजिशन

भारतीय ट्रेनों में एसी कोच हमेशा बीच में लगाए जाते हैं.

डिब्बों का क्रम

इंजन के बाद जनरल कोच, फिर स्लीपर, बीच में एसी, फिर स्लीपर और अंत में जनरल डिब्बे लगाए जाते हैं.

यात्रियों की सहूलियत

एसी कोच बीच में होने से एग्जिट गेट पास होने के कारण यात्रियों को सामान के साथ आसानी से चढ़ने-उतरने में मदद मिलती है.

पुराने जमाने की व्यवस्था

स्टीम इंजन के दौर में एसी कोच आगे लगाए जाते थे.