धरती पर जीवन

इस धरती पर लाखों प्रकार के जीव-जंतु पाए जाते हैं और हर जीव की अपनी एक खास विशेषता होती है.

जानवरों की विविधता

धरती पर कई तरह के जानवर रहते हैं, जिनमें हाथी और ऊंट जैसे बड़े व रोचक जानवर भी शामिल हैं.

हाथी

हाथी के शरीर की बनावट के अनुसार सबसे बड़े स्थलीय जानवरों में से एक माने जाते हैं.

जनमानस की रुचि

हाथी और ऊंट जैसे जानवरों को लेकर लोगों में हमेशा से उत्सुकता और दिलचस्पी बनी रहती है.

उम्र को लेकर जिज्ञासा

कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर हाथी और ऊंट की औसतन उम्र कितनी होती है.

सवाल का जवाब

अगर आप भी यही जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको इसका जवाब बताते हैं.

हाथियों की औसत उम्र

अफ्रीकी हाथी की औसतन उम्र 60 से 70 साल होती है, जबकि एशियाई हाथी 70 से 80 साल तक जीवित रहते हैं.