ग्रीन पटाखे और नॉर्मल पटाखे किस प्रकार से अलग होते हैं?
दिवाली की रौनक पटाखों के बिना अधूरी लगती है, लेकिन इनसे निकलने वाला धुआं और शोर हमारे पर्यावरण के लिए खतरा बन चुका है।
दिवाली का धुआं और प्रदूषण
हर साल दिवाली पर जलते हैं लाखों पटाखे, जो हमारे आसमान में धुआं और जहरीली गैसें भर देते हैं।
क्या हैं ‘ग्रीन पटाखे’?
ग्रीन पटाखे पारंपरिक पटाखों जैसे ही दिखते हैं, लेकिन इनसे निकलता है कम धुआं और कम प्रदूषण।
इनका राज क्या है?
ये बनाए जाते हैं कम प्रदूषण वाले कच्चे माल से, जिनसे हानिकारक तत्वों का उत्सर्जन काफी घट जाता है।
50% तक कम हानिकारक गैसें
सामान्य पटाखों की तुलना में ग्रीन पटाखे 40–50% कम जहरीली गैसें छोड़ते हैं।
कम सल्फर, कम नाइट्रोजन
इन पटाखों में सल्फर और नाइट्रोजन जैसी गैसों की मात्रा बहुत कम होती है, जो हवा को ज़्यादा साफ रखती है।