तिरंगा

भारत का तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आन-बान और शान का प्रतीक है.

खास नियम

इसके सम्मान के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन हर भारतीय का कर्तव्य है.

फ्लैग कोड का पालन

तिरंगे के इस्तेमाल के लिए फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 के नियम अनिवार्य हैं, उल्लंघन पर सजा हो सकती है.

सही रंग क्रम

तिरंगे का केसरिया रंग हमेशा ऊपर और हरा रंग नीचे होना चाहिए, उल्टा लहराना अपमान है.

फटा या गंदा ध्वज नहीं

फटे, गंदे या क्षतिग्रस्त तिरंगे का प्रयोग न करें, इसे सम्मानपूर्वक नष्ट करें.

जमीन या पानी पर नहीं

तिरंगे को कभी जमीन या पानी में न रखें, इसे ऊंचे व सम्मानित स्थान पर ही लहराएं.

सजावट में उपयोग वर्जित

तिरंगे को कपड़े, पर्दे या सजावट के रूप में इस्तेमाल करना अपमानजनक है.

सूर्यास्त के बाद उतारें

तिरंगे को सूर्यास्त के बाद उतार लें, जब तक कि उचित रोशनी में न रखा जाए.