हर जगह मिलते हैं सांप

कुछ चुनिंदा देशों को छोड़ दें, तो लगभग हर जगह सांप पाए जाते हैं. इनसे जुड़ी कई रहस्यमयी कहानियां भी दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.

कहां मिलते हैं सबसे ज्यादा सांप?

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे ज्यादा सांप ब्राजील में मिलते हैं.

ब्राजील – सांपों की राजधानी

ब्राजील में करीब 400 से अधिक प्रजातियों के सांप मिलते हैं, जो इसे सांपों के लिहाज से सबसे समृद्ध देश बनाते हैं.

अमेजन – सांपों की जन्नत

ब्राजील का बड़ा हिस्सा अमेजन जंगल में आता है, जो जैव विविधता के लिए दुनिया में सबसे खास है.

एनाकोंडा – दैत्याकार सांप

ब्राजील में ही मिलता है दुनिया का सबसे भारी और बड़ा सांप – एनाकोंडा, जिसकी लंबाई 33 फीट तक पहुंच सकती है.

स्नैक आईलैंड

ब्राजील में एक द्वीप ऐसा भी है, जहां हर वर्ग मीटर में एक सांप मौजूद होता है. इसे स्नैक आईलैंड कहते हैं.