क्या सच में मच्छर सिर्फ नीचे उड़ते हैं?

अक्सर लोग मानते हैं कि मच्छर सिर्फ जमीन के पास ही मंडराते हैं. लेकिन असलियत इससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाली है. मच्छर अपनी जरूरत के हिसाब से ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं.

मच्छर के काटने से क्या होता है?

मच्छर हर इंसान के लिए सिरदर्द बने रहते हैं. इनके काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलती हैं, जिनसे बचना बेहद जरूरी है.

कितनी ऊंचाई तक उड़ सकते हैं मच्छर

आम तौर पर मच्छर ज्यादा ऊंचाई पर नहीं जाते, लेकिन हालात बदलने पर वे कहीं भी उड़ सकते हैं. यही वजह है कि वैज्ञानिकों ने इन्हें अलग-अलग ऊंचाइयों पर पाया है.

पेड़ों पर भी बना लेते हैं घर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ प्रजातियों के मच्छर 40 फीट तक ऊंचे पेड़ों पर अपना बसेरा बना लेते हैं. यानी ये सिर्फ जमीन तक सीमित नहीं रहते.

ऊंची बिल्डिंग्स तक भी पहुंच

इतना ही नहीं, कई बार मच्छर 20 मंजिला इमारतों तक भी पहुंच जाते हैं. इसका मतलब ये है कि ऊंचाई भी इनके लिए रुकावट नहीं है.

पहाड़ों पर 8000 मीटर तक मौजूदगी

वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि हिमालय जैसी जगहों पर भी 8000 मीटर की ऊंचाई तक मच्छरों की प्रजातियां मौजूद हैं. ये वाकई हैरान कर देने वाली बात है.