UP का बेटा बना 'स्पेस वॉरियर’, जानें कौन हैं शुभांशु शुक्ला
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अब अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूने निकल पड़े हैं. जानिए कौन हैं ये जांबाज़ पायलट, जिनका नाम अब इतिहास में दर्ज होने वाला है.
अंतरिक्ष में भारत का नया सितारा
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला Axiom Mission-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा पर हैं.
मिशन Axiom-4
शुक्ला 14 दिनों तक ISS में रहेंगे. इस मिशन का हिस्सा बनकर वह भारत को अंतरिक्ष विज्ञान की नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.
लखनऊ का लाल
शुभांशु उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. इनका जन्म 10 अक्टूबर 1985 को हुआ था. पिता शंभू दयाल शुक्ला और माता आशा शुक्ला हैं.
स्कूल से ही दिखने लगे थे संकेत
शुभांशु ने लखनऊ के मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की. कारगिल युद्ध से प्रभावित होकर उन्होंने देश सेवा का सपना देखा.
NDA से बनी देश की ढाल
उन्होंने NDA से 2005 में ग्रेजुएशन किया और 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशंड हुए. उनके सफर की नींव यहीं से मजबूत हुई.
2019 में बड़ा मोड़
विंग कमांडर बनने के साथ ही 2019 में IAM के माध्यम से IAF के स्पेस मिशन के लिए उनका चयन हुआ. यहीं से अंतरिक्ष की राह खुली.
गगनयान के लिए भी हैं तैयार
ISRO के गगनयान मिशन के लिए शुभांशु चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं. वे आने वाले समय में देश का और भी नाम रोशन करेंगे.
जंगी जहाजों के उस्ताद
AN-32, Jaguar, Hawk, MiG-21, MiG-29 और SU-30 MKI जैसे विमानों को उड़ा चुके हैं शुभांशु.