कपल क्यों जाते हैं शिलॉन्ग में हनीमून मानने?

शिलॉन्ग की वो 8 जगहें जो हनीमून के लिए बनी थीं, लेकिन सोनम ने बना दिया क्राइम स्पॉट!

उमियाम झील

हनीमून कपल्स के लिए शांत और रोमांटिक माहौल, बोटिंग, कैम्पिंग और सनसेट व्यू के लिए परफेक्ट. सुबह-सुबह कोहरे में ढकी झील का नज़ारा दिल चुराता है.

एलिफैंट फॉल्स

तीन लेयर में गिरता झरना, फोटोज के लिए आइडियल, हरियाली और ठंडी हवा रोमांटिक माहौल बना देती है. मॉनसून में यह जगह और भी जादुई लगती है.

शिलॉन्ग पीक

शिलॉन्ग शहर का सबसे ऊँचा व्यू पॉइंट, कपल्स के लिए प्राइवेट पलों का परफेक्ट स्पॉट, क्लाउड कवर के बीच तस्वीरें लेना सपना सा लगता है.

लेडी हैदरी पार्क

जापानी गार्डन स्टाइल में बना खूबसूरत पार्क, फूलों और हरियाली के बीच वॉक करना रोमांटिक एहसास देता है. साथ में छोटा चिड़ियाघर भी देखने को मिलता है.

वॉर्ड्स लेक

आर्टिफिशियल लेकिन बेहद खूबसूरत झील, लकड़ी के पुल पर चलते हुए रोमांटिक फीलिंग, आसपास कैफे और बगीचे भी एन्जॉय कर सकते हैं.