थायराइड के मरीज
हाइपोथायराइड या हाइपरथायराइड से पीड़ित लोगों को सोयाबीन से बचना चाहिए. इसमें मौजूद तत्व थायराइड हार्मोन प्रभावित कर सकते हैं.
किडनी रोगी
सोयाबीन में मौजूद प्रोटीन किडनी पर दबाव डाल सकता है. इससे टॉक्सिन्स जमा हो सकते हैं.
ब्लैडर कैंसर के मरीज
अगर आपको या परिवार में किसी को ब्लैडर कैंसर रहा है, तो सोया प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं.
दिल के मरीज
सोयाबीन में मौजूद ट्रांस फैट्स कुछ मामलों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाकर हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ा सकते हैं.
प्रेग्नेंट महिलाएं
गर्भवती और ब्रेस्टफीडिंग महिलाएं सोया प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं, क्योंकि इसमें मौजूद फाइटोएस्ट्रोजेन शिशु की वृद्धि को प्रभावित कर सकते हैं.
हाई यूरिक एसिड
सोयाबीन में प्रोटीन की अधिकता शरीर में यूरिक एसिड बढ़ा सकती है. इससे जोड़ों में दर्द और गठिया जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
बच्चों के लिए
बच्चों को जरूरत से ज्यादा सोया प्रोडक्ट्स देना उनके हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ सकता है. इसलिए सीमित मात्रा में ही दें.
Disclaimer:
यह स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या में विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.