डेंगू के खतरे से बचना है तो इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
मौसम बदलते ही डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं। इसलिए इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है, ताकि समय पर इलाज हो सके।
अचानक तेज बुखार
बुखार 102°F से 104°F तक हो सकता है और 2–7 दिन तक बना रह सकता है।
शरीर और जोड़ों में तेज दर्द
शरीर में इतना तेज दर्द होता है कि चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है।
सिर और आंखों के पीछे दर्द
कई बार सिर के ऊपरी हिस्से या आंखों के पीछे तेज दर्द महसूस होता है।
कमजोरी और थकान
बुखार उतरने के बाद भी शरीर बहुत थका हुआ महसूस होता है। कमजोरी कई दिनों तक बनी रह सकती है इसलिए आराम बहुत जरूरी है।
भूख न लगना और उल्टी
बार-बार उल्टी आना या खाने की इच्छा कम होना भी डेंगू के संकेत हैं। ये लक्षण दिखें तो खुद दवा न लें।