खान-पान

भागदौड़ भरी जिंदगी में खान-पान का ध्यान न रखने से शरीर जल्दी थकने लगता है.

पौष्टिक जूस

ऐसे में सुबह का एक पौष्टिक जूस न केवल एनर्जी बढ़ाता है, बल्कि कई जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी पूरी करता है.

चुकंदर-नींबू जूस

खाली पेट चुकंदर-नींबू जूस पीने से शरीर तुरंत एनर्जी रिफिल करता है और दिनभर सुस्ती दूर रहती है.

हेल्दी हार्ट

चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट दिल की सेहत सुधारता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है.

बॉडी डिटॉक्स

नींबू का विटामिन-C शरीर को डिटॉक्स करता है और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करता है.

बेहतर पाचन

यह जूस पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और खाने को आसानी से पचाने में मदद करता है.

थकान की समस्या

सुबह इसका सेवन शरीर की कमजोरी, चक्कर या थकान की समस्या को काफी हद तक कम करता है.

ग्लोइंग स्किन

चुकंदर और नींबू का कॉम्बिनेशन स्किन ग्लो बढ़ाता है और त्वचा को नैचुरल ब्राइटनेस देता है.