Youtuber Sana Yusuf कौन?

सना यूसुफ पाकिस्तान की एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं, जो टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं. वह वीडियो कंटेंट के ज़रिए बड़ी संख्या में दर्शकों को प्रभावित करती थीं.

टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैनबेस

टिकटॉक पर सना के 7.25 लाख फॉलोअर्स थे, जबकि इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख लोग उन्हें फॉलो करते थे। उनके वीडियो को लाखों बार देखा गया था.

सिर्फ 17 साल की उम्र में मिली पहचान

महज 17 साल की उम्र में सना ने अपनी अलग पहचान बना ली थी। उन्होंने बहुत कम समय में सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हासिल किए थे.

कंटेंट में दिखती थी कल्चर और कॉमेडी

सना अपने वीडियो में कल्चरल अवेयरनेस, कॉमेडी, लाइफस्टाइल और एजुकेशनल मैसेज को शामिल करती थीं। उनका कंटेंट पाकिस्तान के युवाओं में खासा लोकप्रिय था।

अभिनेत्री हानिया आमिर से होती थी तुलना

उनके लुक्स और स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से लोग अक्सर उनकी तुलना मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर से करते थे।

मेडिकल की कर रही थीं तैयारी

सना केवल एक सोशल मीडिया स्टार नहीं थीं, बल्कि वह मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी भी कर रही थीं। उनका सपना डॉक्टर बनने का था।