धर्म परिवर्तन
धर्म बदले बिना निभाया प्यार! टीवी की इन हिम्मती एक्ट्रेस ने शादी तो की, लेकिन अपनी आस्था से समझौता नहीं किया.
हिना खान
टेलीविजन की स्टाइल क्वीन हिना खान ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी की. दोनों के धर्म अलग हैं, लेकिन हिना ने शादी के बाद भी अपने धर्म और संस्कारों को बरकरार रखा.
देवोलीना भट्टाचार्जी
‘गोपी बहू’ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली देवोलीना ने 2022 में शाहनवाज शेख से शादी की. उन्होंने यह रिश्ता पूरी गरिमा के साथ निभाया.
सनाया ईरानी
सनाया ईरानी और मोहित सेहगल की जोड़ी टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली सनाया ने शादी के बाद भी अपनी धार्मिक पहचान कायम रखी.
श्रीजिता डे
‘उतरन’ फेम श्रीजिता डे ने विदेशी प्रेमी माइकल ब्लोह्म पेप से शादी की. यह रिश्ता अलग संस्कृति से था, लेकिन श्रीजिता ने अपनी धार्मिक जड़ों को नहीं छोड़ा.
रक्षंदा खान
टीवी और वेब की जानी-मानी अदाकारा रक्षंदा खान ने एक्टर सचिन त्यागी से शादी की. शादी के बावजूद उन्होंने अपने धर्म को नहीं बदला.