मैथिली ठाकुर के जीवन जुड़ी खास बातें

युवा गायिका और सोशल मीडिया सेंसेशन, मैथिली ठाकुर की जिंदगी से जुड़ी खास बातें।

जन्म

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बेनीपट्टी, मधुबनी, बिहार में हुआ।

पिता-माता और भाई–बहन

मैथिली ठाकुर के पिता का नाम रमेश ठाकुर है और माता का नाम भारती ठाकुर। उनके एक भाई और एक बहन हैं रिषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर

संगीत विरासत और प्रेरणा

संगीत उनके परिवार से ही मिली यह विरासत। उनके पिता संगीत शिक्षक थे, और उन्होंने बचपन से ही संगीत की शिक्षा देना शुरू किया।

संगीत प्रशिक्षण

पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम और तबला में भी प्रशिक्षण लिया। उनकी तीनों बहन–भाई संगीत के प्रशिक्षण में शामिल थे।

आर्थिक स्थिति / संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 7 से 10 करोड़ रुपये बताई गई है।