महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी

50 साल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 65 साल के बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा से शादी कर ली.

दो पार्टियों के नेता, एक रिश्ता

महुआ TMC से और पिनाकी BJD से जुड़े हैं, यानी राजनीतिक रूप से अलग विचारधाराएं रखते हैं. इसके बावजूद दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला किया है.

कौन हैं महुआ मोइत्रा?

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से सांसद हैं और संसद में अपनी दमदार बहसों के लिए जानी जाती हैं.

शादी की तस्वीर ने मचाया इंटरनेट पर तहलका

शादी की जो तस्वीर वायरल हुई है, उसमें दोनों बेहद खुश और सहज नजर आ रहे हैं. लोग इसे “राजनीति में प्यार” का खूबसूरत उदाहरण मान रहे हैं.

पिनाकी मिश्रा की राजनीतिक पारी

पिनाकी मिश्रा ने 1996 में कांग्रेस से सांसद बनकर राजनीति की शुरुआत की। बाद में वे बीजू जनता दल (BJD) से जुड़ गए और पुरी लोकसभा सीट से कई बार सांसद चुने गए

दोनों की दूसरी शादी

यह शादी दोनों के लिए दूसरी है। पिनाकी मिश्रा की पहली पत्नी संगीता मिश्रा थीं, जिनसे उन्हें दो संतानें हैं। वहीं महुआ की पहली शादी डेनमार्क के लार्स ब्रोर्सन से हुई थी, जो तलाक में खत्म हुई

उम्र में 15 साल का फासला

महुआ 50 की हैं और पिनाकी मिश्रा 65 के। उम्र का यह अंतर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, दोनों की बॉन्डिंग और साथ में मुस्कुराती तस्वीरें इस रिश्ते को खास बना रही हैं।