Hema Malini Birthday: जब धर्मेंद्र ने हेमा को पहली बार देखा, कही ये बात और एक्ट्रेस शरमा गईं

क्या आप जानते हैं कि पहली मुलाकात में धर्मेंद्र ने ऐसा क्या कहा जिससे हेमा मालिनी शरमा गईं

बेहतरीन जोड़ी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का प्यार हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। आज भी उनका रिश्ता और उनकी जोड़ी बेहतरीन मानी जाती है।

जब पहली फिल्म हुई थी रिलीज

हेमा मालिनी की बायोग्राफी के अनुसार, जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई, तब उन्हें सलाह दी गई कि वे फिल्म के प्रीमियर पर जाएँ। उनकी मां ने उन्हें कांजीवरम साड़ी, गजरा और काजल के साथ तैयार किया।

स्टेज पर शशि कपूर और धर्मेंद्र

फिल्म के इंटरवल में हेमा मालिनी को स्टेज पर बुलाया गया। वहां शशि कपूर और धर्मेंद्र मौजूद थे। धर्मेंद्र ने हेमा को देखते ही धीरे से पंजाबी में कहा – “कुड़ी बड़ी चंगी है।”

शरम और इनोसेंस

हेमा मालिनी ने यह बात सुन ली, लेकिन खुद को नियंत्रित रखा। जब उनका परिचय कराया गया, तो वे धर्मेंद्र के साथ स्टेज शेयर करते हुए शरमा रही थीं।

ऑन-स्क्रीन से ऑफ-स्क्रीन प्यार

इस पहली मुलाकात के बाद धर्मेंद्र और हेमा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। धीरे-धीरे ऑन-स्क्रीन प्यार रियल लाइफ में बदल गया।

शादी और जिंदगी भर का साथ

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की। उनकी पहली मुलाकात इस तरह जिंदगी भर के साथ में बदल गई, जो आज भी सभी के लिए एक यादगार कहानी है।