दीपिका कक्कड़

ससुराल सिमर का में सिमर का रोल दीपिका कक्कड़ ने निभाया. वो एक संस्कारी, सधी हुई और परिवार की जिम्मेदार बहू के रूप में दर्शकों की पसंद बनीं.

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है की पहली लोकप्रिय बहू हिना खान ने अक्षरा का किरदार निभाया था, जो अपने संस्कारों के लिए पहचानी जाती हैं.

जिया मानेक

साथ निभाना साथिया के गोपी बहू का किरदार जिया मानेक ने निभाया. उनकी भूमिका ऐसी थी जो थोड़ी सी सरल और भोली-भाली थी.

दिव्यांका त्रिपाठी

ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी ने इशिता के किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल की. वे एक समझदार, दयालु और आदर्श बहू की मिसाल बनीं.

दीपिका सिंह

दीया और बाती हम के संध्या बहू का रोल दीपिका सिंह ने निभाया था. वो न केवल एक सशक्त IPS ऑफिसर थीं, बल्कि पारिवारिक संस्कारों में भी अडिग थीं.

श्वेता तिवारी

कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा के किरदार में श्वेता तिवारी ने अपनी दमदार अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया.

रुबीना दिलैक

छोटी बहू की राधिका का रोल रुबीना दिलैक ने निभाया, जो एक सरल और जमीन से जुड़ी बहू के रूप में यादगार बनीं.