कौन हैं बेबीडॉल आर्ची?
Archita Phukan, जिन्हें Babydoll Archi के नाम से जाना जा रहा है, सोशल मीडिया पर एक मशहूर रील स्टार और कंटेंट क्रिएटर के तौर पर उभरी हैं
वायरल हुई 'Dame Un Grrr' रील
उनकी एक खास रील “Dame Un Grrr” ने उन्हें सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल कर दिया। इस रील में उनके साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन लुक ने यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और लाखों व्यूज़ बटोरे।
Kendra Lust के साथ वायरल तस्वीर
Archita की सबसे ज्यादा वायरल हुई तस्वीर अमेरिकी पोर्न स्टार Kendra Lust के साथ सामने आई है। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे और मीम्स बन रहे हैं
AI मॉडल या ग्लोबल प्रैंक?
कई डिजिटल क्रिएटर्स का मानना है कि Archita एक हाई-एंड AI Generated Model हैं, जो किसी इंटरनेशनल ट्रेंड के तहत इंटरनेट पर प्रमोट की जा रही हैं
ट्रेडिंग में टॉप पर
Archita Phukan दो दिनों से लगातार ट्रेडिंग में बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर दो धड़े
एक तरफ Archita के फैन्स हैं जो उन्हें ब्यूटी क्वीन, ट्रेंडसेटर और अगली इंटरनेट सेंसेशन बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें फेक, स्कैम और सोशल एक्सपेरिमेंट कह रहे हैं।
खुद Archita ने चुप्पी साधी
अब तक Archita Phukan की ओर से इस वायरल वीडियो, Kendra Lust के साथ फोटो या अपने AI होने के दावों पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह चुप्पी शक को और गहरा कर रही है।