इन दिनों Hotness के अलावा भी चर्चा में दिशा पाटनी
इन दिनों Hotness के अलावा भी चर्चा में दिशा पाटनी
Disha Patani के घर कब हुई थी गोलीबारी?
12 सितंबर को एक्टर दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावर गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े थे।
एनकाउंटर में दो शूटर ढेर
फायरिंग में शामिल शूटर अरुण और रविंद्र पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। उनके पास से तुर्की की Zigana पिस्तौल और ऑस्ट्रियन Glock पिस्तौल बरामद हुई।
आरोपी को पकड़ने के लिए क्या-क्या हुआ?
पुलिस ने 2000 से ज्यादा CCTV फुटेज देखकर शूटरों की गतिविधियों की ट्रैकिंग की। उन्होंने 11 सितंबर को बरेली पहुंचकर घर का रेक्की किया था।
अक्सर चर्चा में किस कारण रहती है एक्ट्रेस?
वैसे तो एक्ट्रेस हमेशा अपनी बोल्ड अदाओं के कारण सुर्खियों में रहती है लेकिन फिलहाल फायरिंग मामले में ज्यादा चर्चित है.
फायरिंग करने वाले दो आरोपी कौन थे?
दिशा पाटनी ने बरेली स्थित आवास में फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी अरुण और रविद्र ने इनका कनेक्शन गोली बराड़ गैग से बताया जा रहा है.
दिशा पाटनी बनीं Calvin Klein की स्टार
फायरिंग की घटना के बीच, दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अपनी Calvin Klein फोटोशूट की वजह से छा गईं।
फैशन और कॉन्ट्रोवर्सी साथ-साथ
जहां एक तरफ गैंगस्टर और हथियारों से जुड़ा शूटिंग केस चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर दिशा का ग्लैमरस लुक Calvin Klein कैंपेन को लेकर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।