सरसों का तेल क्यों अर्पित करते हैं?
कम ही लोग जानते हैं कि हनुमान जी को सरसों का तेल अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं. यह उपाय न सिर्फ आध्यात्मिक रूप से लाभकारी है बल्कि जीवन की कई परेशानियों को भी कम करता है.
शनि दोष से राहत
जब व्यक्ति शनि की साढ़े साती या ढैय्या के प्रभाव से गुजर रहा होता है, तब सरसों का तेल अर्पित करने से कष्ट कम होते हैं और मानसिक शांति मिलती है.
सही समय और तरीका
हनुमान जी को तेल अर्पित करने का सर्वोत्तम समय मंगलवार और शनिवार माना गया है. ये दोनों दिन ही उनके विशेष पूजन के लिए शुभ माने जाते हैं.
मंगलवार और शनिवार का महत्व
मंगलवार हनुमान जी का दिन है जबकि शनिवार शनिदेव का. ऐसे में इन दिनों तेल चढ़ाने से शनि दोष दूर होता है और जीवन की अड़चनें भी कम होती हैं.
अर्पण से मिलने वाले लाभ
तेल अर्पित करने से भक्त को आत्मिक शांति मिलती है, शनि के प्रभाव से मुक्ति मिलती है और कठिनाइयों से निकलने की शक्ति भी प्राप्त होती है.