क्यों लंबे समय तक फंसे हैं कर्ज में
अगर आपके घर में आर्थिक परेशानी या कर्ज की समस्या बार-बार बनी रहती है, तो इसके पीछे वास्तु दोष भी जिम्मेदार हो सकता है.
वास्तु के अनुसार करें ये असरदार उपाय
ऐसे में वास्तु शास्त्र के बताए गए सरल उपाय अपनाना फायदेमंद साबित होगा, जिससे आपके घर का माहौल सकारात्मक बनेगा और आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
घर में शीशा लगाने की दिशा का रखें ध्यान
घर में शीशा गलत दिशा में लगाने से भी कर्ज की परेशानी बढ़ सकती है. खासतौर पर इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से बचें.
नल से टपकते पानी को तुरंत ठीक करवाएं
लगातार टपकता हुआ नल पानी की बर्बादी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का भी संकेत हो सकता है. इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराना जरूरी है.
तिजोरी की सही दिशा से बढ़ेगा धन लाभ
अगर धन की आवक कम हो रही है, तो अपनी तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है.
मंगलवार को करें हनुमान चालीसा का पाठ
कर्ज की समस्या से निजात पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ें और हनुमान जी को गुड़ व चने का भोग लगाएं.
धन रखने के लिए उत्तरी दिशा सर्वोत्तम
वास्तु के अनुसार घर या दुकान की उत्तर दिशा में पैसे रखना जल्दी कर्ज चुकाने और धन वृद्धि का कारगर तरीका है.
किचन में नीले रंग से बचें
रसोईघर में नीला रंग पेंट करवाना शुभ नहीं माना जाता क्योंकि यह धन की हानि और आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है.