पितृपक्ष

पितृपक्ष 7 से 21 सितंबर 2025 तक है. इस दौरान घर में रखी कुछ चीजें पितरों को पसंद नहीं आतीं, जिन्हें तुरंत घर से हटाना चाहिए.

टूटे-फूटे बर्तन

पितृपक्ष शुरू होने से पहले सभी टूटे या बिना उपयोग के बर्तन घर से हटा दें. इससे पितरों की कृपा बढ़ती है.

खंडित मूर्तियां और तस्वीरें

देवी-देवताओं की टूटी मूर्तियां या तस्वीरें घर में रखना अशुभ माना जाता है. इन्हें किसी पवित्र स्थल पर विसर्जित करें.

बेकार का समान

घर में पड़ा कबाड़, पुराना रद्दी या बेकार चीजें पितरों को पसंद नहीं आतीं. इनसे घर की पवित्रता प्रभावित होती है.

पुराने और फटे कपड़े

लंबे समय से उपयोग न होने वाले कपड़े भी घर में न रखें. पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

बंद या खराब घड़ियां

खराब या बंद घड़ियां घर में रखना जीवन की गति और तरक्की में बाधा डालता है. इसे घर से बाहर निकाल दें.

अप्रिय चीजें और नकारात्मक वस्तुएं

ऐसी हर चीज जो नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हो, उसे घर से हटा दें.

घर की सफाई और पवित्रता

पितृपक्ष में घर को साफ-सुथरा रखना जरूरी है, ताकि पूर्वज प्रसन्न रहें.

सजावट का ध्यान

टूटी सजावट, फटी पर्दियां या टूटे फूलदान भी हटाएं. ये पवित्रता को प्रभावित करते हैं.