नवरात्रि

नवरात्रि का आखिरी दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने का शुभ अवसर है. नवमी की रात कुछ खास काम करने से जीवन में धन, सुख, और शांति आती है.

नवमी की रात

नवमी की रात माता को तिल, खीर और मिश्री का भोग अर्पित करें. ऐसा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

सुभाग्य सामग्री अर्पित करें

माता को लाल चूड़ियां, बिंदी, काजल और सिंदूर अर्पित करने से वैवाहिक जीवन सुखमय और परिवार में सामंजस्य बढ़ता है.

दीपक जलाएं

एक मिट्टी के दीपक में नौ बत्तियां लगाकर देसी घी डालें और इसे माता को अर्पित करें. इससे ग्रहदोष शांत होते हैं.

उत्तर दिशा में इत्र छिड़कें

घर की उत्तर दिशा में गुलाब या चंदन का इत्र छिड़कें. यह उपाय आर्थिक स्थिति मजबूत करता है और धन के प्रवाह को बढ़ाता है.

मंत्र जाप करें

‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का 108 बार जाप करें. यह जीवन की सभी बाधाओं को दूर करने में मदद करता है.

साफ-सफाई और सजावट

नवमी की रात घर को साफ-सुथरा और सजाकर रखें. रंगोली, फूल और दीपक से वातावरण पवित्र होता है और माता की कृपा आती है.

दान करें

जरूरतमंदों को अनाज, वस्त्र या पैसे का दान करें. ऐसा करने से पुण्य बढ़ता है और माता प्रसन्न होती हैं.