नवरात्रि की शुरुआत
22 सितंबर 2025, सोमवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा, जब पूरे देश में भक्त माता रानी की आराधना करेंगे.
हाथी पर आगमन
इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे बेहद शुभ और सौभाग्यदायक माना जाता है.
सोमवार का विशेष योग
शास्त्रों के अनुसार, जब नवरात्रि सोमवार से शुरू होती है तो मां का वाहन गज (हाथी) होता है.
देवी भागवत पुराण का उल्लेख
देवी भागवत पुराण में वर्णन है कि हाथी पर मां का आगमन शुभ संकेत लेकर आता है.
खेती-बारी के लिए शुभ
हाथी पर माता का आगमन वर्षा और अच्छी फसल का संकेत माना जाता है, जिससे किसानों की समृद्धि बढ़ती है.
खुशहाली का प्रतीक
यह संकेत है कि घर-परिवार और समाज में उन्नति, शांति और खुशहाली बनी रहेगी.
सुख-समृद्धि का वचन
मां दुर्गा का हाथी पर आना इस बात का प्रतीक है कि लोगों को सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कमी नहीं होगी.
आध्यात्मिक संदेश
हाथी स्थिरता, बल और बुद्धि का प्रतीक है. मां का इस पर आगमन जीवन में धैर्य और संतुलन बनाए रखने का संदेश देता है.