कब से शुरू है नवरात्रि?

शारदीय नवरात्र का पावन पर्व 22 सितंबर से आरंभ हो चुका है. यह नौ दिन तक चलने वाला उत्सव मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना को समर्पित होता है.

हर दिन विशेष पूजन

इन दिनों में प्रतिदिन मां के अलग-अलग स्वरूप की पूजा, पाठ और आरती विधि-विधान के साथ की जाती है. नवरात्र का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ होता है.

अखंड ज्योति का महत्व

कलश स्थापना के साथ ही मां की प्रतिमा के सामने अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है. इसे सुख-समृद्धि और शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है.

दीपक बुझने न पाए

नवरात्र के दौरान इस अखंड ज्योति को बुझने न देने का विशेष ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि यह मां की कृपा का प्रतीक है.

किस तेल से जलाएं दीपक

नौ दिनों के इस पर्व में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने देसी घी का दीपक जलाना सबसे शुभ माना गया है.

अखंड ज्योति में भी घी का प्रयोग

अखंड ज्योति जलाते समय भी देशी घी का ही दीपक प्रज्वलित करने की परंपरा है.