भोलेनाथ की पूजा में कभी न करें ये गलतियां!

भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ चीज़ों को अर्पित करना अशुभ माना जाता है. ऐसी 7 चीज़ें हैं जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से भोलेनाथ रुष्ट हो सकते हैं. जानिए इनसे जुड़ी मान्यताएं.

हल्दी

मान्यता है कि हल्दी सौंदर्य और स्त्री तत्व से जुड़ी होती है, जबकि शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है, इसलिए पूजा में हल्दी वर्जित है.

तुलसी पत्ता

भगवान शिव ने तुलसी के पति असुर जालंधर का वध किया था, इसलिए तुलसी उन्हें अर्पित करना निषेध माना गया है.

शंख से जलाभिषेक

शिव ने दैत्य शंखचूड़ का वध किया था, जिससे शंख की उत्पत्ति मानी जाती है. इसलिए शिव पूजा में शंख का उपयोग नहीं होता.

नारियल और नारियल पानी

शिवलिंग पर नारियल या उसका पानी चढ़ाना वर्जित है, जबकि दूध, शहद और बेलपत्र स्वीकार्य माने जाते हैं.

केतकी और लाल फूल

केतकी, कनेर और लाल रंग के फूल जैसे कमल को शिवलिंग पर चढ़ाना शास्त्रों में निषेध बताया गया है.

कुमकुम, सिंदूर और रोली

ये सभी वस्तुएं स्त्री तत्व से जुड़ी मानी जाती हैं और शिव की पूजा में इनका प्रयोग वर्जित होता है.

पूजा का करें पालन

शिव पूजन में इन वर्जित चीजों से बचना चाहिए ताकि पूजा का फल प्राप्त हो और भोलेनाथ प्रसन्न रहें.

Disclaimer:

ये नियम धार्मिक ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं. कोई भी संशय होने पर पंडित या विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.