बिल्व पत्र
भगवान शिव को बिल्व पत्र अत्यंत प्रिय हैं. अंतिम सोमवार पर शिवलिंग पर 3 या 5 बिल्व पत्र नियमपूर्वक चढ़ाने से पापों का नाश होता है.
धतूरा
धतूरे का फूल और फल शिव जी को अर्पित करना शुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
गंगाजल
सावन में गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. यह जल पवित्रता और आस्था का प्रतीक माना जाता है.
रुद्राक्ष
रुद्राक्ष शिव जी का स्वरूप माना जाता है. शिवलिंग पर इसे अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
कच्चा दूध
गाय के कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से संतान सुख और पारिवारिक शांति की प्राप्ति होती है.
शहद
शहद से अभिषेक करने से जीवन में मधुरता और सौभाग्य आता है. यह स्वास्थ्य और समृद्धि का भी प्रतीक माना गया है.
पंचामृत
दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.
Disclaimer:
यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. किसी विशेष उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या आचार्य से परामर्श अवश्य लें.